Pages

Thursday, April 28, 2011

Poem: My sweet friend Butterfly

तितली तितली 
प्यारी तितली
रंगों से भरी तितली
उमंगो से भरी तितली

उडती जाओ सारी दुनिया को निहारो
देश बिदेश घुमो
अपने रंगों से सारे दुनिया को रंगीन बनाती जाओ   

पर जब होगी अकेली तोह आना मेरे पास
बनना तुम मेरी सहेली और में तुम्हारी
बाते करेंगे, खेलेंगे, नाचेंगे
भर देना तुम्हारे रंगों से मेरे ज़िन्दगी

No comments:

Post a Comment